Lumpy Virus: UP में ‘लंपी’ ने रखा पाव , घातक वायरस की चपेट में आए गोवंश, सभी जनपदों में अलर्ट

गाय-भैंसों में राजस्थान, गुजरात, पंजाब इत्यादि प्रदेशों में कहर मचा रहे लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) वायरस ने यूपी के कई जनपदों में अपना पाव रख दिया है। लंपी वायरस से सावधानी बरतने के लिए सूबे के सभी जनपदों को सचेत कर दिया गया है। विशेष रूप से गोंडा और बलरामपुर में इस तरह के संदिग्ध मिले हैं जिनकी रिपोर्टिंग भी दर्ज की गई है।

LMD गाय और भैंसों में फैलने वाली एक संक्रामक बीमारी है तो तेजी से एक दूसरे में संपर्क में आती है। इसमें पशु की शरी पर गांठें हो जाती हैं। त्वचा खराब हो जाती है। इससे पशुओं में कमजोरी, दुधारू पशु में दूध क्षमता कम होना, गर्भपात, बांझपन, पशुओं के बच्चों में कम विकास, निमोनिया, पेरिटोनिटिस, लंगड़ापन या मृत्यु हो सकती है।

कई अन्य प्रदेशों  में यह संक्रमण कहर बरपा रहा है और वहां हजारों जानवरों की इससे मृत्यु  हो चुकी है। अब इस संक्रमण ने उत्तर प्रदेश में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है।  उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के  मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. अरविंद कुमार सिंह के अनुसार गोंडा, और बलरामपुर जनपदों में इस बीमारी की रिपोर्ट इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली (IVRI) द्वारा की गई है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles