राहुल गांधी को स्टलिन ने बताया पीएम उम्मीदवार, ममता भड़कीं
डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टलिन ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में पेश किया. दरअसल, चेन्नई में सोनिया-राहुल के सामने स्टालिन ने कांग्रेस अध्यक्ष की राजनीतिक परिपक्वता की तारीफ की और कहा कि उनमें पीएम मोदी को हराने का माद्दा है. वहीं दूसरी तरफ राहुल की तारीफ और पीएम का कैंडिडेट घोषित किया गया तो कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी की भौहें तन गई.
टीएमसी ने जताई नराजगी
टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी स्टालिन के इस रुख से सहमत नहीं है. टीएमसी के एक नेता ने कहा कि पूरे विपक्ष का मानना है कि पीएम पद के लिए किसी भी नाम का आगे बढ़ाना स्वागतयोग्य नहीं है. टीएमसी के एक नेता ने कहा ‘हमने पहले भी कहा है कि पीएम का नाम चुनाव नतीजों के बाद ही तय किया जाएगा. इस कदम का असर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट होने में पड़ सकता है.’
ममता भड़की
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि एमपी में होने वाले कमलनाथ के शपथग्रहण के समारोह में ममता बनर्जी शामिल नहीं होगी. हालांकि, नहीं जाने का कारण नहीं बताया गया है. वहीं राहुल गांधी का पीएम दावेदार के रुप में नाम को लेकर सपा, तेदंपा, बसपा और तृणमूल भी सहमत नहीं है. ये जानकारी सूत्रों से मिली है.