एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शपथग्रहण, कांग्रेस के मंच पर दिखेगी 2019 की तस्वीर!

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आज शपथग्रहण होगा. जहां एमपी में कमलनाथ (सीएम), छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल (सीएम) और राजस्थान में अशोक गहलोत (सीएम) और सचिन पायलट (डिप्टी सीएम) पद की शपथ लेंगे. इस शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत युपूीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

2019 की तस्वीर दिखाने की कोशिश

वैसे तो तीनों राज्यों को उनके नए मुख्यमंत्री मिल रहे हैं, लेकिन इस बीच कांग्रेस शपथग्रहम के बहाने महागठबंधन की ताकत दिखाएगी. बीजेपी विरोधी पार्टियों के कई बड़े नेताओं को न्योता भेजा गया है. वहीं मंच से कांग्रेस 2019 के महागठबंधन की तस्वीरें पेश करने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें: बड़ी ख़बरः शपथ लेने के साथ ही किसानों का कर्ज माफ कर सकते हैं कमलनाथ!

एमपी में ये चेहरे दिखेंगे मंच पर

कमलनाथ के शपथ ग्रहण में राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, चन्द्रबाबू नायडू, तेजस्वी यादव, शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, एचडी देवेगौड़ा, एच डी कुमारस्वामी, मल्लिकार्जुन खड़गे, एमके स्टालिन, कनिमोझी, फारूक अब्दुल्ला, शरद यादव, दिनेश त्रिवेदी, बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन, वी नारायनस्वमी, नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.

कई बड़े नेताओं के आने की उम्मीद

जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे, भोपाल में दोपहर 1:30 बजे और रायपुर में शाम 6 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. कार्यक्रम को इस तरह तैयार किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा विपक्षी नेता पहुंच सके. शपथ ग्रहण के लिए पार्टी समान विचारधारा वाले दलों को न्योता भेजेगी. कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं से संपर्क करेगा. हर नेता से आने की गुजारिश होगी, अगर नेता नहीं आ सके तो वो अपना प्रतिनिधि भेज दें. शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे.

Previous articleएक दिन में बनी तीन राज्यों में कांग्रेस सरकार, तीनों मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ
Next articleराहुल गांधी को स्टलिन ने बताया पीएम उम्मीदवार, ममता भड़कीं