देश में बनी Covaxin को मिली बड़ी सफलता , ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने दी स्वीकृत !

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के केस में अब कमी देखने को मिल रही है। देश में बीते 24 घंटों में 12,514 नए केस सामने आए है। कोरोना को काबू करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से चला रही है जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीक लग सके और कोविड पर लगाम लगाया जा सके। गाैरतलब है कि हाल ही में देश में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाकर कीर्तिमान रचा था। इसी बीच अब भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन को हरी झंडी मिल गई है। इसका मतलब ये है कि अब भारत की कोवाक्सिन का टीका लगाने वाले यात्री बिना रोकटोक के ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर सकेंगे।

इसकी जानकारी भारत में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत बैरी ओ’ फैरेल (Barry O’Farrell) ने सोमवार को ट्विटर के जरिए दी है। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने वैक्सीन को ऐसे समय पर मान्यता दी है, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से कोवाक्सिन को अभी तक हरी झंडी नहीं दी है। बता दें कि ब्रिटेन, सऊदी अरब समेत कई देशों के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भी कोवाक्सिन लगाने वाले यात्री को अपने देश में आने की इजाजत दे दी है।

बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,514 नए मामले सामने आए जबकि 251 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles