सचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन का साथ देगी मध्य प्रदेश सरकार !

भोपाल: एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महान क्रिकेटर और भारत रत्न से नवाजे गए खिलाडी सचिन तेंदुलकर को उम्मीद दिलाई है कि उनकी सरकार सचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन (Sachin Tendulkar’s foundation) का अच्छे कार्य में साथ देगी।
तेंदुलकर ने मंगलवार देर शाम को CM चौहान से सौजन्य भेंट की। सीएम चौहान को  सचिन तेंदुलकर ने अपनी फाउंडेशन द्वारा एमपी में किए जा रहे विभिन्न कामों  की सूचना दी। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन परिवार फाउंडेशन के साथ राज्य में कार्य कर रहा है।

CM चौहान ने कहा कि राज्य में उनके फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों में प्रदेश सरकार पूर्ण सहयोग करेगी। जो भी आवश्यकता होगी उसमें जिला प्रशासन से  मदद दिलाई जाएगी। सरकार उनके साथ मिलकर काम करेगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तेंदुलकर के क्रिकेट के क्षेत्र में दिए गए योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं को क्रिकेट के लिए प्रेरित करने में उनका योगदान प्रशंसनीय है। पूरा देश आपका दिल से सम्मान करता है। देश के लिए खेलना गर्व की बात है।
CM चौहान ने कहा कि अप्रैल महीने में संदलपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान तेंदुलकर को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर सीएम चौहान ने तेंदुलकर को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
इससे पूर्व तेंदुलकर देवास जनपद के संदलपुर पहुंचे जहां वे भगिनी निवेदिता विद्यापीठ गए और सीहोर के लाड़कुई के सेवनिया में जाकर बच्चों के साथ कुछ समय बिताया और उनके साथ क्रिकेट भी खेला।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles