Saturday, April 5, 2025

मध्यप्रदेश- चोरी के शक में पुलिस ने की किसान की बेरहमी से पिटाई

मध्यप्रदेश में सरकार क्या बदली, पुलिस वालों के तेवर भी बदल गए। जहां एक वक्त मध्यप्रदेश में गुनहगार सरेआम घूमते थे वहीं अब पुलिस इस तरह हरकत में आई कि मात्र शक के आधार पर लोगों को लॉकअप में बंद कर पीटने लगी। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बाजना थाने में एक किसान को चोरी के शक में लॉकअप में बंद कर पीटा गया।

खबरों के मुताबिक, बाजना में 15 दिन पहले राजकिशोर उपाध्याय नाम के एक शख्स के घर में चोरी हुई थी और पुलिस ने चोरी के शक में बालकिशन यादव नाम के किसान को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया और लाठियां बरसानी शुरु कर दी। इसके बाद पीड़ित किसान ने मीडिया के सामने आकर अपना दर्द बयां किया तो पूरे पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई और नौकरशाहों के हाथ-पैर फूलने लगे। आनन-फानन में दो आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया।

ये भी पढ़ें- डीएम दफ़्तर से मंगवा कर अखिलेश ने खुद मंजूर की थीं खनन की फ़ाइले

पुलिस ने बनाया दबाव

पीड़ित रामकिशन के मुताबिक पुलिस ने रामकिशन पर चोरी का इल्जाम खुद पर लेने का दबाव भी बनाया और जब उसने ऐसा करने से मना किया तो पुलिस ने लाठियां भाजनी शुरु कर दी। बाद में पुलिस ने बालकिशन पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज करते हुए जमानत पर छोड़ दिया।

दो आरक्षक हुए लाइन अटैच

जब मीडिया के सामने ये पूरी घटना आई तो अधिकारियों ने अंकित उपाध्याय और शुभम मिश्रा नाम के दो आरक्षकों को लाइन अटैच किया और महिला थाना प्रभारीऋतु उपाध्याय को थाने से हटा दिया गया। इसके अलावा मामले की जांच के आदेश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए।

ये भी पढ़ें- आज और कल बैंकों में हड़ताल, प्रभावित होंगे कामकाज

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles