मुख्तार अंसारी का भाई अफजाल दोषी करार , गाजीपुर कोर्ट में सुनाया जा रहा फैसला

Mukhtar Ansari: यूपी में माफिया और बदमाशों पर योगी सरकार लगातार नकेल कस रही हैं। अतीक अहमद और अशरफ हत्या के बाद योगी सरकार की दहशत और फैल गई है। गैंगस्टर मामले में गाजीपुर एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने मुख्तार अंसारी पर चल रहे एक मामले में शनिवार को 15 साल बाद फैसला सुनाया है.

5 लाख जुर्माना समेत 10 साल की सजा 

अदालत ने गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी दोषी हैं। अदालत ने मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा और पांच लाख का आर्थिक दंड लगाया है। मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी पाए गए पर उन पर फैसला कुछ देर बाद आएगा। 15 साल बाद आने वाले इस फैसले की पहले डेट 15 अप्रैल थी। जिसे बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दी गई थी। यूपी बांदा जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी जहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। वहीं उसका भाई अफजाल अंसारी अदालत में मौजूद हैं।

भारी फोर्स की तैनाती

गाजीपुर की एमपी -एमएलए कोर्ट मेंमाफिया मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी पर अपहरण और हत्या के मामले में आज फैसला सुनाई है। इसके मद्देनजर कोर्ट के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई। मुख्तार अंसारी और उसका भाई अफजल अंसारी गाजीपुर की सांसद-विधायक कोर्ट में मौजूद हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles