Mukhtar Ansari: यूपी में माफिया और बदमाशों पर योगी सरकार लगातार नकेल कस रही हैं। अतीक अहमद और अशरफ हत्या के बाद योगी सरकार की दहशत और फैल गई है। गैंगस्टर मामले में गाजीपुर एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने मुख्तार अंसारी पर चल रहे एक मामले में शनिवार को 15 साल बाद फैसला सुनाया है.
5 लाख जुर्माना समेत 10 साल की सजा
अदालत ने गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी दोषी हैं। अदालत ने मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा और पांच लाख का आर्थिक दंड लगाया है। मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी पाए गए पर उन पर फैसला कुछ देर बाद आएगा। 15 साल बाद आने वाले इस फैसले की पहले डेट 15 अप्रैल थी। जिसे बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दी गई थी। यूपी बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी जहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। वहीं उसका भाई अफजाल अंसारी अदालत में मौजूद हैं।
भारी फोर्स की तैनाती