Tuesday, April 1, 2025

Magh Mela 2023: प्रयागराज में शुरू हुआ माघ स्नान, गंगासागर में कड़ाके की ठंठ के बीच भक्तों ने लगाई डुबकी

Magh Mela 2023: आज पौष पूर्णिमा के दिन से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ स्नान प्रारंभ हो चुका है. इस अवसर पर भक्तों ने आज सुबह गंगा-यमुना और सरस्वती के पावन संगम स्थल पर आस्था की डुबकी लगाई. वहीं आज पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बावजूद संगम स्थल पर डुबकी लगाने वाले भक्तों की काफी भीड़ नजर आई। 

माघ मास के दौरान स्नान करने की महत्ता

हिंदू धर्म में पौष पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का खास महत्व है. माना जाता है कि इस दिन गंगा में स्नान और दान करने से मोक्ष प्राप्त होता है. माघ महीने के दौरान प्रयागराज में रहते हुए धार्मिक कार्यों को करने का विशेष महत्व माना गया है. यही कारण है कि भक्त यहां एक माह तक रहकर स्नान, दान, सत्संग, जप और प्रभु का गुणगान करते हैं. इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा उनके रुकने की उत्तम व्यवस्था की गई है.

गंगासागर में लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी 

इस माघ माह में पश्चिम बंगाल के गंगासागर में लगने वाला मेला की एक विशेष महत्वता  है. इस मेले में भी दूर-दूर से बड़ी तादाद में भक्त पहुंच रहे हैं. आज सुबह कड़ाके की सर्दी में यहां पर भी श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. स्थानीय और दूसरे प्रदेशों से आए भक्तों ने यहां की व्यवस्था को लेकर खुशी जाहिर की है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles