किताबों में छाया ‘RRR’ का मैजिक, जापानी महिला ने बेटे के लिए डिजाइन किया स्टोरीबुक

RRR storybook in Japanese: फिल्ममेकर एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी है। 95 वें ऑस्कर अवाॅर्ड में फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब दिया गया है।

ऑस्कर पाने के बाद इसकी लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई है । अब सोशल मीडिया पर भी इसके हुक स्टेप पर डांस करने वालों की संख्या बढ़ गई है.

जापानी मां ने बेटे के लिए बनाई ‘RRR’ थीम वाली स्टोरीबुक

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक जापानी मां ने अपने बेटे के लिए फिल्म पर आधारित एक सचित्र स्टोरी बुक तैयार की है। साथ ही ये वीडियो अब जमकर वायरल भी हो रहा है।

किताब में जापानी भाषा में है फिल्म की कहानी
दरअसल, वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। इस वीडियो में एक जापानी मां ने अपने बेटे के लिए फिल्म RRR पर आधारित एक स्टोरी बुकतैयार की है। साथ ही इस किताब के वीडियो किल्प में फिल्म के पात्रों को खूबसूरती से डिजाइन किया गया है और स्टोरी को भी जापानी भाषा में समझाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ROAR OF RRR (@ssrrrmovie)

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles