राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना संकट में लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था, मजदूरों किसानों बल्कि नौकरी पेशों से लेकर तमाम लोगों की हालत खस्ता कर दी है। लॉकडाउन के कारण कामकाज ठप है। जिसकी वजह से आर्थिक तंगी से भी जूझना पड़ रहा है और इससे सितारे भी अछूते नहीं रहे हैं। ऐसी ही स्थिति का शिकार इन दिनों महाभारत के ‘देवराज इंद्र’ यानी मशहूर अभिनेता सतीश कौल (Satish Kaul) के हो रखे हैं। जिनके पास अब खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। उन्होंने मदद की गुहार लगाई है।
अभिनेता सतीश कौल ने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकरों अमिताभ बच्चन से लेकर दिलीप कुमार तक के साथ काम किया है। उन्होंने प्रसिद्ध टीवी शो महाभारत में देवराज इंद्र का किरदार निभाया था। वो 300 से ज्यादा पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन ने उन्हें आर्थिक संकट से घेर लिया है। 73 साल के अभिनेता सतीश कौल ने बताया कि वो लुधियाना में एक छोटे से किराए के मकान में रहते हैं। इससे पहले वो एक वृद्ध आश्रम में रहते थे। उन्होंने बताया कि उनकी सेहत ठीक है, लॉकडाउन के चलते हालात खराब हो गए हैं।
धमाकेदार वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में जातिसूचक शब्द पर मचा बवाल, प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस
अभिनेता ने कहा, ‘लॉकडाउन की वजह से मेरी मुश्किलें कई गुना बढ़ गई हैं। मुझे घर के किराये, दवाइयों से लेकर राशन-पानी के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग मेरी मदद के लिए आगे जरूर आएंगे।’ सतीश कौल हर महीने किराये के 7500 रुपये मकान मालिक को देते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अब उनके पास इतने भी पैसे नहीं हैं। उन्होंने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे एक एक्टर के तौर पर बहुत सारा प्यार मिला है। अब एक इंसान के तौर पर मुझे मदद की जरूरत है।’
बता दें कि गिरने की वजह से सतीश कौल को कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। इस तकलीफ से वो आजतक उभर नहीं पाए हैं। वो लंबे समय से लुधियाना में रह रहे हैं। उन्होंने 2011 में मुंबई छोड़ दी थी। पंजाब लौटने के बाद उन्होंने वहां एक एक्टिंग स्कूल खोला। सतीश के फिल्मी करियर की बात करें, तो वो सुपरहिट कर्मा, राम लखन, प्यार तो होना ही था, आंटी नं. 1 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
बोनी कपूर के घर में कोरोना वायरस की दस्तक, नौकर निकला पॉजिटिव;भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर