वाराणसी में पीएम मोदी, महाकाल एक्सप्रेस की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। जहां वे आईआरसीटीसी की महाकाल एक्सप्रेस को वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 430 बेड का सुपर स्पेशिएलिटी सरकारी अस्पताल की भी सौगात देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआरसीटीसी की महाकाल एक्सप्रेस को वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे. रातभर चलने वाली यह पहली निजी ट्रेन 3 तीर्थ केंद्रों वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ेगी. इसके साथ ही पीएम मोदी पं. दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल सेंटर में पं. दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे.

ये भी पढ़ें- दोषी विनय की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

इसी के साथ भारतीय रेलवे का पीएसयू आईआऱसीटीसी आम जनता के लिए तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन शुरू होने जा रही है। ये ट्रेन वाराणसी और इंदौर के बीच चलेगी, जिससे ये वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर तीन  तीर्थ स्थलों को जोड़ेगी। ट्रेन का उद्घाटन 20 फरवरी को वाराणसी में किया जाएगा औऱ उसके बाद ये अपने नियमित समय के अनुसार चलेगी।

Previous articleनिर्भया मामला- अपराधी विनय की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
Next articleचेन्नई में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी, बाद में हुए रिहा