आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सारे गैर-बीजेपी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुट गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने महाराष्ट्र में अपनी डील लगभग फाइनल कर ली है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी एनसीपी में गठबंधन का मसौदा तैयार हो चुका है.
खबरों के अनुसार दोनों ही पार्टियां के बीच राज्य की 48 सीटों में से 40 सीटों पर सहमति बन चुकी है. इन 40 सीटों में से 20 सीट पर कांग्रेस और 20 सीट पर एनसीपी चुनाव लड़ेगी. फिलहाल 8 सीटों को लेकर अभी तक कोई भी फैसला नहीं हुआ है.
आपको बता दें की महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों के लिए कांग्रेस ने एनसीपी के साथ गठबंधन कर लिया है. और इस गठबंधन में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी भारिप बहुजन महासंघ, सीपीआई, सीपीएम, समेत समाजवादी पार्टी शामिल हो सकती है. फिलहाल कांग्रेस और एनसीपी में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत हो चुकी है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीटों के बंटवारे को लेकर तैयार किया गया मसौदा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को सौंप दिया है. और अब इन दोनों नेताओं को जनवरी के पहले हफ्ते में आखिरी फैसला लेना है.
क्या है सीटों का 20-20 फॉर्मूला
कांग्रेस और एनसीपी ने राज्य की बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. और दोनों दलों के बीच 48 में से 40 सीटों पर सहमति भी बन गई है. लेकिन अभी आठ सीटों अहमदनगर, औरंगाबाद, जालना, पुणे, रवर, सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी, वाशिम और यवतमाल पर फिलहाल कोई भी फैसला नहीं हो पाया है. और इनमें से कई सीटों पर कांग्रेस और एनसीपी दोनों पार्टी चुनाव लड़ने का दावा कर रही हैं. अब ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि गठबंधन के बाकी साथियों को दोनों ही पार्टियां कितनी-कितनी सीटें देंगी.