मुंबईः महाराष्ट्र में शिक्षकों का दर्द साफ दिखाई दे रहा है. यहां जिला परिषद् स्कूलों में हजारों पति-पत्नी अध्यापक ऐसे हैं, जो कई सालों से एक दूसरे हैं और कोसों दूर पढ़ रहे बच्चों से भी नहीं मिल पाते. इस व्यवस्था से तंग आकर इन अध्यापकों ने महाराष्ट्र सरकार को धमकी दे डाली कि या तो उनका तबादला एक ही जगह पर किया जाए, नहीं तो वे इस दीवाली पर सरकार को तलाक के लिए आवेदन सौंप देंगे.
बता दें, इन अध्यापकों की संस्था ‘महाराष्ट्र राज्य अंतर जिला पति-पत्नी एकत्रीकरण संघर्ष समिति’ के बैनर तले ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे से मुलाकात कर इस संबंध में एक ज्ञापन दिया है. इस समिति का गठन सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ती देसाई ने किया है.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का WhatsApp पेमेंट सर्विस के खिलाफ केंद्र को नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में अध्यापक पति-पत्नी का जिले अंतर्गत तबादला 30 किमी. के अंदर करने का निर्देश है. इसके बाद भी कई शिक्षक पति-पत्नि को एक-दूसरे से 200 से 1000 किमी. की दूरी पर नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही राज्य में ऐसे भी शिक्षक दंपती हैं, जो पिछले 15 सालों से एक दूसरे से दूर अलग-अलग जगह पर ड्यूटी कर रहे हैं. इतने सालों बीत जाने के बाद भी ये लोग एक जगह तबादला न होने से इतने नाराज हैं. कि अब सरकार से तलाक दिलवाने के लिए मांग कर रहे हैं.