राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने शनिवार यानी बीते कल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भेट की। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने मीटिंग की तस्वीरें शेयर कीं। इसमें कहा गया कि राज्यसभा सांसद शरद पवार ने उपराष्ट्रपति निवास में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले।
Shri Sharad Pawar Ji, Hon'ble Member Parliament (Rajya Sabha), called on the Hon'ble Vice President, Shri Jagdeep Dhankhar at Upa-Rashtrapati Nivas today. @PawarSpeaks @NCPspeaks pic.twitter.com/WkBd6vnE8V
— Vice President of India (@VPSecretariat) September 24, 2022
वहीं, एनसीपी ने एकनाथ खडसे के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पर बयान दिया। पार्टी ने उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की सुगबुगाहट को सिरे से नकार दिया। एनसीपी के प्रवक्ता महेश तापसे ने यहां कहा कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री खडसे 2020 में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए थे।
हरियाणा के फतेहाबाद में रविवार यानी आज इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) की जनसभा का आयोजन है। इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार भी शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त जनसभा में बिहार के सीएम एवं जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता फारूक अब्दुल्ला समेत कई प्रमुख विपक्षी नेता शामिल होंगे।