Maharashtra News: महाराष्ट्र के रायगढ़ में हरिहरेश्वर तट के किनारे एक संदिग्ध नाव और रायगढ़ जनपद के भारदखोल बीच एक लाइफबोट मिलने से अफरातफरी मची हुई है. दोनों नावों पर कोई भी सवार नहीं है परंतु दोनों से काफी तादाद में हथियार और विस्फोटक पाए गए हैं. पुलिस ने दोनों नावों को अपने कब्जे में ले लिया है. कोस्टगार्ड और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड को इसकी जानकारी दे दी गई है. पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है. स्थानीय पुलिस मौके पर उपस्थित है
श्रीवर्धन, रायगढ़ की एमएलए अदिति तटकरे ने बताया है कि शुरुवाती जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर और भारदखोल में विस्फोटक और दस्तावेज वाली कुछ संदिग्ध नावें जप्त की गई हैं. स्थानीय पुलिस जांच कर रही है , मैंने मुख्यमंत्री – उपमुख्यमंत्री से मांग की है कि ATS या स्टेट एजेंसी की स्पेशल टीम तत्काल प्रभाव से गठित की जाए .
Maharashtra ATS team has moved for Raigad, where a suspicious boat with weapons was found at Harihareshwar Beach https://t.co/qIRnaFd4aA
— ANI (@ANI) August 18, 2022
पुलिस ने बताया है कि हरिहरेश्वर बीच के निकट एक अज्ञात नाव मिलने के बाद रायगढ़ जनपद और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद कर दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.
आधिकारिक सूत्र के अनुसार लाइफबोट और नाव पर मिले हथियार और बिसफोटक . महाराष्ट्र ATS की टीम रायगढ़ के लिए रवाना हो गई है, जहां हरिहरेश्वर तट पर हथियारों के साथ एक अज्ञात नाव मिली है. ATS की टीम पहुंच रही है.