Maharashtra News: महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने कही बड़ी बात, बोले- मैं दुखी हूं, खुश नहीं हूं

Maharashtra News: महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने कही बड़ी बात, बोले- मैं दुखी हूं, खुश नहीं हूं

महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने शुक्रवार को कहा कि गवर्नर बनने के बाद वह नाखुश हैं और उन्हें लगता है कि वह सही जगह पर नहीं हैं। कोश्यारी ने कहा, “मैं दुखी हूं, खुश नहीं हूं।” भगत सिंह कोश्यारी को सितंबर 2019 में महाराष्ट्र का गवर्नर नियुक्त किया गया था।

कोश्यारी जैन समुदाय के एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र के गवर्नर बनने के बाद खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी और सही जगह तभी महसूस होती है जब राजभवन में सन्यासी या मुमुक्षरत्न आते हैं।

कोश्यारी ने शिंदे सरकार से भविष्य में तीर्थ उद्योग लगाने का आग्रह भी किया। गवर्नर ने कहा, “मैं सरकार से ‘पर्यटन मंत्रालय’ की तरह एक तीर्थ मंत्रालय बनाने की अपील करता हूं क्योंकि तीर्थ की अपनी गरिमा होती है।”

गौरतलब है कि राज्य पर्यटन विभाग की तरफ से शुक्रवार को राजभवन में ‘पवित्र जैन तीर्थ दर्शन सर्किट’ का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी और पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और वैष्णोदेवी मंदिर बोर्ड के सदस्य महामंडलेश्वर श्री विश्वेश्वर आनंद गिरि जी महाराज भी मौजूद थे।

 

Previous articleHimachal Cabinet Expansion: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे सहित 7 मंत्री सुक्खू मंत्रीमंडल में शामिल
Next articleसुल्तानपुरी कांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, आरोपी बोला- पता था कि कार के नीचे लड़की फंसी है, इसलिए नहीं रोका क्योंकि…