महाराष्ट्र : शिंदे और उद्धव खेमे के कार्यकर्ता आपस में भिड़े ,पुलिस ने किया लाठी चार्ज,देखें वीडियो

महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार की देर रात शिवेसना के दो खेमों के कार्यकर्ताओं के मध्य जमकर लाटघूंसें चले.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना किशन नगर में हुई जब पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना खेमे के नए पदाधिकारियों का स्वागत किया जा रहा था. सभा में MP रजंन विचारे स्वयं नए पदाधिकारियों को बधाई देने पहुंचे थे. खबरों के अनुसार, इसी वक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पक्ष के कार्यकर्ता भी वहां आ पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी. बाद दोनों गुटों के बीच कहासुनी हुई जो मारपीट में तब्दील हो गई.

सोशल मीडिया में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं का वीडियो भी खूब वायरल है. इसमें दोनों गुटों को नारेबाजी और एक दूसरे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. बाद में दोनों पक्ष थाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और एक-दूसरे के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई. हालांकि यहां भी विवाद थमा नहीं था और बाद में पुलिस को लाठी चार्ज करके लोगों को भगाना पड़ा.

गौरतलब है कि इससे पूर्व लातूर से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के 40 पदाधिकारी महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन वाली ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ में शामिल हो गए हैं. सीएम  के अगुवाई वाली पार्टी के एक जिला पदाधिकारी ने मंगलवार यानी आज यह जानकारी दी. जब वे उनकी पार्टी में शामिल हुए तब शिंदे बीते रविवार को मुंबई में हुए आयोजन में मौजूद थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles