‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर से भड़की कांग्रेस, रिलीज से पहले दिखाएं फिल्म

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ (the accidental prime minister) रिलीज से पहले ही विवादों में फसती नजर आ रही है. इस फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर निभा रहे है. यह फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहारकार संजय बारू की किताब पर आधारित है.

इस फिल्म के ट्रेलर में मनमोहन सिंह को कई दफे मजबूर हालात में दिखाया गया है. साथ ही ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह प्रधानमंत्री होते हुए भी वो खुद फैसले नहीं लेते थे. और सारे फैसले सोनिया गांधी लेती थी.

ये भी पढ़े – The accidental prime minister- सोनिया ‘विलेन’, मनमोहन ‘मजबूर’, देखिए ट्रेलर

‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी है. इस फिल्म का ट्रेलर  आज लॉंच किया गया . जिसके बाद महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने सत्यजीत तांबे पाटिल ने फिल्म निर्माताओं को पत्र लिखा है. और उनसे मांग की है कि बिना उनको दिखाए यह फिल्म न रिलीज कि जाए. साथ ही उन्होंने धमकी दी है कि अगर ऐसा नहीं होता तो वो फिल्म किसी भी जगह रिलीज नहीं होने देंगे.

महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने पत्र लिखकर मांग की है कि अगर फिल्म में कोई सीन तार्किक नहीं पाया गया तो उसे फिल्म से हटाया जाए. साथ ही उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की भी मांग की है.

Previous articleThe accidental prime minister- सोनिया ‘विलेन’, मनमोहन ‘मजबूर’, देखिए ट्रेलर
Next articleTHE ACCIDENTAL PRIMEMINISTER TRAILER के पांच सीन जिनसे कांग्रेस में मचा बवाल