बड़ी बेंच के पास जा सकता है महाराष्ट्र का राजनीतिक मसला, SC में 1 अगस्त को अगली सुनवाई

बड़ी बेंच के पास जा सकता है महाराष्ट्र का राजनीतिक मसला, SC में 1 अगस्त को अगली सुनवाई
महाराष्ट्र का राजनीतिक उठापठक उलझता ही जा रहा है। सर्वोच्च न्यायालय अब इस मामले की सुनवाई के लिए बड़ी बेंच का गठन कर सकता है। बुधवार  यानी आज मामले की सुनवाई के दौरान CJI एनवी रमना ने इसके संकेत दिए। CJI ने कहा , मामले की सुनवाई के लिए एक बड़ी बेंच की जरूरत हो सकती है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बेंच किस तरह की हो, उस पर विचार कर बेंच गठित करनें में कुछ वक्त लग सकता है।
इस बीच शिंदे खेमे के वकील हरीश साल्वे ने उद्धव गुट की याचिकाओं का जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का वक्त मांगा। इस पर न्यायालय ने कहा कि सभी पक्ष अपनी लिखित दलीलें प्रस्तुत करें। आपस मे चर्चा कर सुनवाई के बिंदुओं का एक ही संकलन जमा करें। इस मामले में अगली सुनवाई 1 अगस्त को होनी है ।

दरअसल, महाराष्ट्र में दोनों गुट (एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे) अपने-अपने विधायकों की विधायकी बचाने के लिए परिश्रम कर रहे हैं। उद्धव गुट की तरफ से शिंदे गुट के 15 विधायकों को अयोग्यता का नोटिस दिए जाने के बाद शिंदे गुट के स्पीकर की तरफ से उद्धव गुट के विधायकों के विरुद्ध अयोग्यता की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। इसके बाद उद्धव गुट  भी सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गया। इन्हीं मामलों पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
Previous articleश्रीलंका में त्रिकोणीय मुकाबला,संसद में नए राष्ट्रपति के लिए वोटिंग जारी
Next articleरुद्रप्रयाग में बन रहे पुल की सैटरिंग गिरने से मलबे में दबे आठ मजदूर , दो की गई जान