महाराष्ट्र: अकोला में आदिवासियों का हमला, 15 पुलिसकर्मी और 50 वनकर्मी घायल
आदिवासियों ने मंगलवार शाम अकोला के अकोट में पुलिसकर्मियों और वनकर्मियों पर हमला किया, जिसमें 15 पुलिसकर्मी समेत 50 वनकर्मी घायल होने की खबर है. वहीं इस झड़प में 8 आदिवासियों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया.
गुस्साएं हुए थे आदिवासी
मिली जानकारी के मुताबिक, अमरावती जिले के मेलघाट इलाके में रहने वाले आदिवासियों को पुनर्वासन योजना के तहत अकोला के अकोट में बसाया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि आकोट में आदिवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी, जिससे वो मेलाघाट वापस चले गए. वहीं गुस्साएं आदिवासियों ने आगजनी की और जंगलों को नुकसान पहुंचाया.
एसआरपीएफ की तैनाती
वहीं मंगलवार शाम को मेलघाट के आदिवासियों ने कुल्हाड़ी से पुलिसकर्मियों और वनकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें 50 वनकर्मी और 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को अमरावती और अकोला में उपचार दिया जा रहा है. वहीं अकोट में कर्फ्यू लगा दिया गया है और पुलिस विभाग के साथ एसआपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है.