महेश भट्ट व अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सीएम त्रिवेंद्र से की मुलाकात

देहरादून: फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट् ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहित करने से बॉलीवुड उत्तराखण्ड को मसूरी-देहरादून से आगे भी जानने लगा है. उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य अधिकाधिक फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट् व पूजा भट्ट ने भेंट की.

ये भी पढ़ें: तीन नवंबर को प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचेंगे केदारनाथ

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर होने के साथ ही सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है. फिल्म निर्माताओं के लिए फिल्मों के सुन्दर फिल्मांकन के साथ ही समृद्ध लोक परम्पराओं व संस्कृति को कथानक में प्रस्तुत करने की व्यापक संभावनाएं है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य का हर्षिल क्षेत्र स्विटजरलैण्ड का विकल्प के रूप में उभर सकता है.

ये भी पढ़ें: मीटिंग में लड़ पड़े दिग्विजय और सिंधिया, विवाद सुलझाने के लिए राहुल को करना पड़ा ये काम

ज्ञातव्य है कि फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट अपनी आगामी फिल्म सडक़-2 की शूटिंग के लिए नए स्थानों की खोज में उत्तराखण्ड के औली, नीति, माणा, त्रिजुगीनारायण, मानसरोवर सहित विभिन्न भागों में भ्रमण कर रहे हैं. सडक़-2 में अभिनेता संजय दत, पूजा भट्, आलिया भट व आदित्य राय कपूर मुख्य भूमिका में होंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles