इस नई SUV को लांच करने की तैयारी में है महिंद्रा, टाटा पंच से होगी टक्कर

इस नई SUV को लांच करने की तैयारी में है

ब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टाटा पंच (Tata Punch) काफी लोकप्रिय बेस्ट सेलिंग मॉडल है। पंच को टक्कर देने के लिए अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अब तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी पुरानी Mahindra XUV100 को फिर से नए अवतार में लॉन्च कर सकती है जोकि एक एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है। इसमें होंगे BS6 2 और E20 फ़्यूल-अनुपालित इंजन मिलेंगे।

महिंद्रा की नई एसयूवी की स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर दिखाई दी हैं। यह कार टाटा पंच और आने वाली हुंडई एक्सटर को टक्कर देगी। यह 4 मीटर से कम लंबी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा ने इसके नाम ‘XUV100’ को ट्रेडमार्क कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक XUV100 कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी होगी। उम्मीद जताई जा रही हैइसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा।

महिंद्रा की नई XUV100 पूरी तरह से ढकी हुई टेम्पररी हेड और टेल लैम्प्स के साथ नज़र आई है। इसके अलावा इसमें रूफ़ स्पॉइलर और बम्पर पर जुड़ा हुआ नंबर प्लेट रिसेस देखने को मिले हैं। आपको बता दें कि इस साल महिंद्रा ने अपनी एंट्री-लेवल KUV100 को बंद कर दिया था। KUV100 में 82bhp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन था। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया था। कीमत की बात करें तो नई Mahindra XUV100 की संभावित कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Previous articleगुरुवार को करें ये उपाय, फिर देखें कैसे खुलता है किस्मत का ताला
Next articleइंडियन बैंक में अधिकारी पदों के लिए निकली भर्ती, 29 मई तक कर सकते हैं आवेदन