Mahua Moitra Statement: बीजेपी MP हेमा मालिनी ने महुआ मोइत्रा को दी नसीहत, बोलीं – जुबान पर रखें काबू

संसद में अपने तीखी टिप्पणी से चर्चा में रहने वाली त्रिमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं। 7 फरवरी को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान उन्होंने अससंदीय भाषा (Mahua Moitra Statement) का प्रयोग किया। इस पर भारतीय जनता पार्टी की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी (BJP MP Hema Malini) ने उन्हें एक सलाह  दी है।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार,  संसद की लोकसभा में असंसदीय  भाषा का प्रयोग करने पर बीजेपी  सांसद हेमा मालिनी ने उन्हें सलाह दी। कहा कि उन्हें (महुआ मोइत्रा) अपनी जुबान पर काबू रखना चाहिए। उन्हें अति उत्साहित और भावुक नहीं होना चाहिए। पार्लियामेंट का हर सदस्य एक सम्मानित व्यक्ति है।

वहीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने भी एएनआई से कहा कि मुझे आश्चर्य है कि भारतीय जनता पार्टी  हमें संसदीय शिष्टाचार सिखा रही है। दिल्ली के एक प्रतिनिधि ने मुझसे अभद्रता की। मैं सेब को सेब कहूंगी, संतरा नहीं। अगर वे लोग मुझे विशेषाधिकार समिति के पास ले जाएंगे, तो मैं अपना पक्ष रखूंगी।

टीएमसी एमपी ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि मैं महिला होने के नाते इस प्रकार के शब्द का प्रयोग कैसे कर सकती हूं? क्या मुझे इलके लिए पुरुष होने की आवश्कता है। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम सभी भारत के लोगों को यह दिखाने में सक्षम हुए कि यह अडाणीगेट आखिर क्या था? मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ बाहर आए। भारत के लोग अडाणीगेट घोटाले की हद देख सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles