इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही पंकज त्रिपाठी की फिल्म “मैं अटल हूं”

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी एक बार फिर ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। एक्टर अपनी मचऑवेटिड फिल्म  ‘मैं अटल हूं’ लेकर आ गए हैं, जिससे फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है। फिल्म में एक्टर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बने हैं और उनके पूरे जीवन पर प्रकाश डाला है। अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है और जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही हैं।

‘मैं अटल हूं’..अटल जी की  बायोग्राफिकल डॉक्यूमेंटेशन है, जिसकी रिलीज को लेकर बीते दो महीनों से बज बना हुआ था। अब फिल्म 14 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को आप जी 5 पर देख पाएंगे। जी 5 ने ‘मैं अटल हूं’ का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई है। पोस्ट में ओटीटी प्लेटफॉर्म में लिखा- शुरू करो तैयारी, आ रहे हैं अटल बिहारी! #MainAtalHoon का प्रीमियर 14 मार्च को, केवल #ZEE5 पर…। बता दें कि फिल्म को सिनेमाघरों में 19 जनवरी को रिलीज किया गया था और फिल्म औसत कमाई करने में कामयाब रही। अब मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं।

‘मैं अटल हूँ’.. बायोग्राफिकल डॉक्यूमेंटेशन फिल्म है, जिसमें अटल जी की जीवन पर फोकस किया गया है। उनके राजनीतिक करियर, फैसले, कवि, वाद-विवाद को फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में अटल जी की निजी जिंदगी पर भी फोकस किया गया है। फिल्म में लीड रोल पंकज तिवारी निभा रहे हैं, जबकि राजा सेवक, पीयूष मिश्रा, एकता कौल और दया शंकर पांडे भी फिल्म में देखने को मिल गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles