mainpuri by-election: मैनपुरी में आज गरजेंगे सीएम योगी, इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालय बंद करने के निर्देश

cm yogi mainpuri visit today: संसदीय उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस बार मैनपुरी  निर्वाचन क्षेत्र को भेदने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। इसी वजह से शुक्रवार यानी 2 दिसंबर को दूसरी बार प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व वह करहल में भी बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में रैली को संबोधित कर चुके हैं। वहीं सीएम योगी के मैनपुरी दौरे को लेकर जनपद के विधालय निरीक्षक ने जनपद के इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। 

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी संसदीय सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है, तो वहीं मैनपुरी सीट पर हर बार मुंह की खाती रही भारतीय जनता पार्टी अब हर कीमत पर इसे जीतना चाहती है. इसी वजह से दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता मैनपुरी में जोर लगाए हुए हैं 

सीएम योगी के मैनपुरी दौरे को लेकर जिला विधालय निरीक्षक ने जनपद के इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। जिला विधालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि, 2 दिसंबर को सीएम के दौरे को देखते हुए जिला के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles