mainpuri by-election result: उत्तर प्रदेश में तीन निर्वाचन क्षेत्रों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. इस बीच मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने शुरुआत से ही अच्छी बढ़त बनाई हुई है. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एसपी कैंडिडेट पर निशाना साधा है.
#Mainpuri Lok Sabha by-polls | SP candidate Dimple Yadav leads with a total of 16,933 votes so far, counting continues.
(File photo) pic.twitter.com/3M7A2o0wGa
— ANI (@ANI) December 8, 2022
डिंपल यादव की बढ़त पर सुभासापा मुखिया ने कहा, “यह डिंपल यादव की बढ़त नहीं है, बल्कि नेताजी के देहांत की सिंपैथी है. इस कारण से वहां वह आगे हैं, यहां भी नहीं होता लेकिन नेताजी के निधन के कारण यहां संवेदना है. लोगों ने नेताजी को पांच वर्ष के लिए चुना था. लेकिन बीच में उनका देहांत हो गया. जिस कारण से लोगों ने सिंपैथी में मतदान किया है.”
ओपी राजभर ने आगे कहा कि, “सपा के लिए क्या योगदान अखिलेश यादव और डिंपल यादव का है? समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव का योगदान है, ना कि अखिलेश का. सपा को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में नेताजी और शिवपाल यादव ने मेहनत की है. उन्हीं के मेहनत से अखिलेश यादव सीएम बने थे. हालांकि कई बार सेमी फाइनल जीतने वाले फाइनल हार जाते हैं.”