नवरात्रि में माता रानी को खुश करने के ज्यादा करने की जरूरत नहीं होती है अगर आपने कुछ बातों का ध्यान रख लिया तो. आपको देवी मां को कैसे प्रसन्न करना है यहां बताया गया है आप भी देख सकते हैं –
दिल न दुखाएं-
हिंदू धर्म में कहा जाता है कि आपके ऐसे तीर्थ और व्रत का कोई मतलब नहीं होता जो किसी का दिल दुखाकर किया गया हो. तो इस नवरात्रि संकल्प लें कि आप कभी भी किसी का दिल नहीं दुखाएंगे.
धोखा न देना-
दिल के सच्चे और साफ व्यक्ति पर मां अपनी कृपा हमेशा बनाए रखती है.धोखेबाज व्यक्ति पर न तो लोग भरोसा करते हैं और न ही उन पर कोई देवी कृपा होती है.
महिलाओं का सम्मान-
अगर आप देवी की कृपा पाना चाहते हैं तो हमेशा महिलाओं का सम्मान करें. उनकी छोटी-छोटी बातों पर कमियां निकालने की जगह प्यार से हर चीज का हल निकालें. खाने में नमक ज्यादा या कम, कपड़ों को लेकर तंज या फिर टीवी देखने को लेकर बात का बतंगड न बनाएं.
बुर्जुगों का सम्मान-
कहा जाता है कि जहां भगवान नहीं होते वहां आपके साथ आपके बड़े बुर्जुगों का आशीष आपके साथ रहता है. आप उनके आर्शीवाद से कठिन से कठिन काम भी कर करते हैं. ऐसे में अगर आप उनका सम्मान नहीं कर रहे हैं तो आपके ऊपर ईश्वर की कृपा कभी नहीं हो सकती.