Thursday, April 3, 2025

मलाइका अरोड़ा ने रैंप पर बिखेरा जलवा, रेड गाउन में लग रही थी बेहद खूबसूरत

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में डिजाइनर कल्कि के लिए रैंप वॉक किया. फैशन शो में शो स्टॉपरके तौर पर उनका रैंप वॉक देखने लायक था. मलाइका अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं।

बता दें, मलाइका अरोड़ा ने फैशन शो में लाल रंग का खूबसूरत बॉलरूम गाउन पहन रखा था. गाउन पर काफी बारीक एमब्राइडी थी. इससे उनके लुक में अलग ही निखार नजर आ रहा था.

अपने लुक को मलाइका ने डायमंड इयरिंग के साथ पेयर अप किया था. इसके अलावा मलाइका ने कोई एक्सेसरीज नहीं पहन रखी थी, उन्होंने अपने लुक को बिल्कुल सिम्पल और सोबर रखा.

शो में, मलाइका ने न्यूड मेकअप कर रखा था इससे उनकी नैचुरल ब्यूटी पर फोकस किया गया. बताते चलें कि खुले बालों के साथ मलाइका जब रैंप पर चल रहीं थी, तो वो बेहद खूबसूरत लग रही थी

वैसे आजकल मलाइका और अर्जुन कपूर का रिश्ता भी काफी चर्चा में है. बता दें, दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles