पीएम मोदी की पहली मालदीव यात्रा, शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी पहली मालदीव यात्रा पर जाएंगे. यहां वो नए राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं सोलिह की नई मालदीव सरकार को उनकी विकास प्राथमिकताओं विशेषकर बुनियादी क्षेत्र, स्वास्थ्य देखभाल, संपर्क एवं मानव संसाधन विकास को साकार करने के लिए मिलकर काम करने की भारत सरकार की मंशा से अवगत कराऊंगा. पीएम मोदी ने सोलिह के शपथ ग्रहण के लिए आए निमंत्रण को हाल ही में स्वीकार किया था.

पीएम मोदी ने कई ट्वीट किए. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि हाल के चुनाव में सोलिह को उनकी जीत के लिए बधाई दी. साथ ही उनका कार्यकाल सर्वोत्तम रहने की कामना भी की. वहीं अपने एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि मालदीव में हुए हालिया चुनाव लोकतंत्र, कानून का शासन एवं समृद्ध भविष्य के लिए लोगों की सामूहिक आकंक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. भारत की ये प्रबल मंशा है कि हम एक स्थिर, लोकतांत्रिक, समृद्ध और शांतिपूर्ण मालदीव गणतंत्र देखना चाहते हैं.

Previous article1984 दंगा: सज्जन कुमार की मुश्किलें बढ़ी, पीड़िता ने कोर्ट में पहचाना
Next articleएक्शन में यूपी पुलिस, सीएम-RSS पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर FIR दर्ज