पश्चिम बंगाल- CAA, NRC और NPR को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। एक बार फिर ममता ने NRC और NPR के मुद्दे पर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है।
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर दोबार निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कहा कि एनपीआर ही एनआरसी का पहला कदम है, इसलिये वे एनपीआर को अपने प्रदेश में लागू नहीं होने देंगी।
देखें वीडियो-
ममता बनर्जी ने कहा कि हमने शरणार्थियों को जमीन का अधिकार दिया है. बीजेपी राज में बैंकों में पैसा रखना सुरक्षित नहीं है. वह एलआईसी बेच रहे हैं. एअर इंडिया, रेलवे, बीएसएनएल भी बेच रहे हैं.ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार जब दस्तावेज मांगे तो एक भी दस्तावेज न दिखाएं. अगर वे आपसे के आधार कार्ड का नंबर सबमिट करने के लिए कहें, या आपके परिवार के आधार कार्ड का विवरण मांगे तो उन्हें न दें. जब तक मैं सीधे तौर पर आपसे यह न करूं.
ममता बनर्जी ने कहा कि असम में 100 लोग एनआरसी की वजह से मर गए. पश्चिम बंगाल में 31 या 32 लोग एनआरसी के डर से मर गए.