नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में सियासी घमासान के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ अक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने राम मंदिर बनवाने में नाकाम रही मोदी सरकार पर जमकर आरोप लगाए. साथ ही जवानों और शहीदों के नाम पर वोट मांगने के लिए आलोचना भी की.
ममता ने उत्तर दिनाजपुर जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र बल हर भारतीय के हैं. किसी एक के नहीं. इसलिए मोदी और भाजपा को इसे अपनी जागीर समझने की भूल नहीं करनी चाहिए.
ममता ने कहा कि ‘मोदी सरकार पिछले पांच सालों में राम मंदिर नहीं बना पाई लेकिन जब चुनाव आता है तो वह इस मुद्दे को उठाती है. लेकिन लोग मूर्ख नहीं हैं. आप उन्हें हर बार मूर्ख नहीं बना सकते’.
उन्होंने कहा कि वह देश में हर धर्म का सम्मान करती हैं. लेकिन मोदी तो जवानों तथा शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं. ऐसा करते हुए उन्हें शर्म आनी चाहिए. उन्हें पहले जवाब देना चाहिए कि हमले की खुफिया सूचना होने के बावजूद पुलवामा में इतने जवान कैसे मारे गए.
ममता बनर्जी ने मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तुलना महाराष्ट्र के दुर्योधन और दु:शासन से करते हुए दावा किया कि वो लोग देश की आजादी को छीनने का काम कर रहे हैं.