Wednesday, April 2, 2025

एयर इंडिया के विमान में महिला पर पेशाब करने वाला व्यक्ति पकड़ा गया, बेंगलुरु से हुआ अरेस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में महिला से अभद्रता और उन पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को अरेस्ट कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने मिश्रा को बेंगलुरु से पकड़ा है। आरोपी काफी वक्त से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी किया था।

बीते साल 26 नवंबर को एयर इंडिया का विमान न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंच की ओर आ रहा था। इस दौरान बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में धुत्त होकर 70 वर्षीय महिला पर पेशाब कर दिया था। वहीं, महिला द्वारा शिकायत मिलने के बाद युवक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354, 294, 509, 510 तहत प्राथमिकी दर्ज हुई। शंकर मिश्रा की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु थी, उसी आधार पर उसकी खोजबीन की जा रही थी। दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तीन जनवरी को शंकर मिश्रा का फोन बेंगलुरु में सक्रिय था।

बयान में कहा गया है कि आरोपी शख्स और महिला के बीच व्हाट्सएप मैसेज स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि आरोपी ने 28 नवंबर को कपड़े और बैग साफ करवाए थे और 30 नवंबर को उन्हें डिलीवर किया गया था। आरोपी के अधिवक्ता ने बताया कि इससे यह भी स्पष्ट होता है कि महिला ने केस की निंदा की लेकिन शिकायत दर्ज करने का कोई इरादा नहीं दिखाया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles