बीजेपी नेता ने मणिशंकर अय्यर पर किया पलटवार, पूछा-आप किस कमरे में पैदा हुए थे?

सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा दिए गए बयान के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है. मणिशंकर अय्यर का ये बयान भगवान राम की जन्मभूमि से संबंधित था, राम की जन्मभूमि को लेकर सवाल उठाने वाले मणिशंकर अय्यर को बीजेपी के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर जवाब दिया.

आप बताएं कहां पैदा हुए थे- बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता ने मणिशंकर अय्यर से सवाल पूछा कि ‘प्रभु राम के लिये ओछी भाषा बोलने वाले मणिशंकर पहले यह बतायें कि वह किस कमरे में पैदा हुये. बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से देश के हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है. पूरा देश जानता है कि कांग्रेस किस तरह प्रभु राम के अस्तित्व को लेकर उपहास बनाती है. वह रामसेतु को नकारती है, उसके नेता कपिल सिब्बल अदालत में राम मंदिर मसले को लटकाने की कोशिश में लगे हुए हैं. त्रिपाठी ने कहा कि अब मणिशंकर ने ऐसा बयान दे डाला जो कि सीधे तौर पर हिंदू आस्था का खुला मजाक उड़ाता है, इस बयान की जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम होगी.

ये भी पढ़ें: जयपुर किसान रैली: हमने 2 दिन में माफ किया कर्ज, साढ़े 4 साल में नहीं कर पाई मोदी सरकार -राहुल

क्या था मणिशंकर का बयान

मणिशंकर अय्यर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मंदिर वही बनाएंगे का क्या मतलब होता है. महाराजा दशरथ एक बड़े राजा थे, उनके महल में दस हजार कमरे हुआ करते थे, कौन जानता है कि उस वक्त कौन-सा कमरा कहां हुआ करता था. इसलिए यह कहना कि हम सोचते हैं कि भगवान राम यहीं पैदा हुए थे, इसलिए यहीं मंदिर बनाना है. क्योंकि यहां एक मस्जिद है. पहले हम मस्जिद तोड़ेंगे और इसकी जगह हम मंदिर बनाएंगे. यह गलत है. क्या एक हिन्दुस्तानी के लिए अल्लाह में भरोसा रखना गलत है?’ बताते चलें कि अयोध्या विवाद पर 10 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी.

Previous articleपीएम मोदी से लेकर मिल्खा सिंह तक के किरदारों को रियल और रील में पहचानना हो जाएगा मुश्किल
Next articleइस मकर सक्रांति पर राशिनुसार करें इन चीजों का दान, हर तरफ से आएगा धन