इस मकर सक्रांति पर राशिनुसार करें इन चीजों का दान, हर तरफ से आएगा धन

सभी जानते हैं कि हर साल हमारे भारत में त्योहारों को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. जिसे सभी देशवासी बड़े उत्साह और उल्लास से मनाते हैं. हर साल की तरह इस साल भी मकर सक्रांति का त्योहार आने वाला है और ये हर साल की तरह बड़े जोरो-शोरो से मनाया जाएगा.

जैसा की आप जानते हैं कि इस साल मकर सक्रांति 14 जनवरी से शुरु होकर 15 जनवरी तक रहेगा. बता दें कि इस साल सूर्य ग्रह 14 जनवरी को शाम 7 बजकर 50 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेगा जिसकी वजह से इस बार मकर सक्रांति दो दिन तक रहेगा. मकर सक्रांति पर दान-पुण्य का अपना एक खास महत्व होता है इसलिए आज हम आपको मकर सक्रांति पर राशिनुसार दान करने और इसके फल के बारे में बताएंगे.

राशिनुसार करें मकर सक्रांति पर दान

मेष राशि-

इस मकर सक्रांति पर मेष राशि वालें जातक चादर और तिल का दान जरुर करें आपकी हर इच्छाए जरुर पूरी होंगी.

वृषभ राशि-

वृषभ राशि वालें जातकों के लिए इस साल कपड़े और तिल का दान बेहद शुभ होगा.

मिथुन राशि-

मिथुन राशि के जातक चादर और छाते का दान इन्हे हर क्षेत्र में सफलताएं दिलाएगा.

कर्क राशि-

कर्क राशि के जातक साबूदाना और कपड़े दान करें.

सिंह राशि-

सिंह राशि के जातक कंबल और चादर का दान करें.

कन्या राशि-

कन्या राशि के जातकों को तेल और उड़द दाल को जरुर दान करें. आपके मनचाहे वर पूरे होंगे.

तुला राशि-

तुला राशि के जातकों के लिए रुई, वस्त्र, राई को दान करना बहुत शुभ होगा.

वृश्चिक राशि-

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए खिचड़ी दान करना अच्छा होता है.

धनु राशि-

धनु राशि के जातकों के लिए चने की दाल दान करना अच्छा माना जाता है.

मकर राशि-

मकर राशि के जातकों के लिए पुस्तक दान करने से हर संकटों से छुटकारा मिलेगा.

कुंभ राशि-

कुंभ राशि के जातकों के लिए साबुन, वस्त्र या कंघी का दान शुभ होता है.

मीन राशि-

मीन राशि के जातकों के लिए साबूदाना या सूती वस्त्रों का दान बहुत ही अच्छा होता है.

Previous articleबीजेपी नेता ने मणिशंकर अय्यर पर किया पलटवार, पूछा-आप किस कमरे में पैदा हुए थे?
Next articleयूपी: विदेशी मेहमानों को कर रहे थे हेरोइन सप्लाई, चढ़े पुलिस के हत्थे