कांग्रेस के मणि शंकर अय्यर ने ऐसा कुछ कह दिया है जिसके चलते पार्टी की फजीहत होना तय!

कांग्रेस के मणि शंकर अय्यर ने ऐसा कुछ कह दिया है जिसके चलते पार्टी की फजीहत होना तय!

अपने बयानों की वजह से अक्सर कांग्रेस की फजीहत कराने वाले मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर एक बयान दे डाला है. चुनावी मौसम में सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर ने कुछ ऐसा कह दिया है जो कांग्रेस की चिंताएं बढ़ा सकता है. मणिशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है इसलिए भारत को थोड़ा संभलकर रहना चाहिए.

मणिशंकर अय्यर ने इस वीडियो में कहा है, ‘वह भी एक सॉवरेन मुल्क है, उनकी भी एक इज्जत है और इस इज्जत को कायम रखते हुए आपको जितनी कड़ी बात रखना चाहते हो करो लेकिन बात तो करो. बंदूक को लेकर आप घूम रहे हो, उससे क्या हल मिलेगा? कुछ नहीं, तनाव बढ़ते जाता है. कोई भी पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का, उनके पास एटम बम हैं, हां हमारे पास भी हैं लेकिन किसी पागल ने हमारे बम को लाहौर स्टेशन में फोड़ा तो उसकी रेडियोएक्टिविटी 8 सेकेंड में अमृतसर पहुंचेगी.’

‘पाकिस्तान को इज्जत दो वरना…’

कांग्रेस नेता अय्यर आगे कहते हैं, ‘ऐसे बम वगैरह रखकर आप उनका इस्तेमाल करने से रोको. अगर आपने उनसे बात की, उनको इज्जत दी तभी वह अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे लेकिन अगर आपने उन्हें ठुकरा दिया, बच्चे जैसे कुट्टी कहते रहे तो कोई पागल वहां जाए और बम निकाल ले तो वहां क्या होगा? हमें समझना चाहिए कि विश्व गुरु बनना हो तो हमें यह दिखाना चाहिए कि कितनी भी समस्या हो पाकिस्तान के साथ, हम उसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.’

परमाणु बम का डर दिखाते हुए मणिशंकर अय्यर कहते हैं, ‘पिछले 10 साल से सारा मेहनत बंद है. मस्कुलर पॉलिसी काम नहीं करेगी, अगर आपके मसल्स हों और उनके न हों. मैंने अभी आपको बता दिया है जो हकीकत है. उनके मसल्स कहूटा में पड़े हैं. कहीं गलतफहमी फैल जाए तब दिक्कत में पड़ेंगे.’

कांग्रेस पर भड़की बीजेपी

अब इस बयान पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है, ‘कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ‘प्रथम परिवार’ के करीबी मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की मसल पावर और शक्ति दिखा रहे हैं. मणिशंकर एक बार पाकिस्तान भी जा चुके हैं सहायता मांगने कि मोदी को हटाना है. अब वह कहते हैं कि जो पाकिस्तान हमारे यहां आतंकवादी भेजता है, हमें उनको इज्जत देनी चाहिए.’

मणिशंकर के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है, ‘राहुल गांधी, कांग्रेस और मणिशंकर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. जो पाकिस्तान आज खाने को मोहताज है. हम यही कहेंगे कि कांग्रेस दोगली नीति छोड़े, हिंदुस्तान इतना ताकतवर है कि अगर वह आंख दिखाएगा तो भूगोल में दिखाई नहीं देगा.’

Previous articleजिसे सेलेक्टर्स ने किया इग्नोर, वो IPL में मचा रहा तबाही, क्या टीम इंडिया में होगी एंट्री?
Next articleढोल, मंजीरा बजा और नाचे सैकड़ों लोग, केदारनाथ में हर-हर महादेव की गूंज, ऐसे खुले मंदिर के कपाट