Tuesday, April 1, 2025

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद टली बोर्ड परीक्षा, जानिए नया शेड्यूल

नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक और गोवा में गोवा में सात दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. गोवा में आज सभी कॉलेज, स्कूल बंद रहेंगे, वहीं गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने भी 12वीं बोर्ड परीक्षा टाल दी है और कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

बता दें, 18 मार्च को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं टाल दी गई हैं. बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, सोमवार को होने वाली बैंकिंग, कंप्यूटर साइंस, लॉजिक और को-ऑपरेशन की परीक्षा का आयोजन अब 27 मार्च को किया जाएगा. दरअसल, गोवा में 18 से 24 मार्च तक राजकीय शोक का ऐलान किया गया है.

अपनी सादगी के मशहूर नेता पर्रिकर के निधन के बाद तिरंगा आधा झुका रहेगा और किसी प्रकार का आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. सोमवार को प्रदेश के सभी सरकारी संस्थान और शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे. बता दें कि लंबे अरसे एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर का रविवार देर रात 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles