नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में प्रचाक केलिए सेलीब्रिटीज की मौजूदगी का अलग क्रेज है और फिर अगर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी किसी रोड शो में हो तो भीड़ के सैलाब को काबू पाना मुश्किल हो जाता है। उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के चुनाव प्रचार के लिए सपना चौधरी पहुंची। मलकागंज इलाके में हुए इस रोड शो में सपना को देखकर भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा।
सपना और तिवारी एक ओपन गाड़ी में सवार होकर प्रचार कर रहे थे, लेकिन भीड़ सपना को देखने के लिए बेचैन हो गई। भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस को हालात काबू में करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। सपना को इसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी में बिठाकर सुरक्षित निकाला। सपना के कार्यक्रम में लोगों के बेकाबू होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले कानपुर में भी स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान दर्शक बेकाबू हो गए थे, जिसके बाद सपना को कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा।
शानदार लुक के साथ महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो बाजार में आने को तैयार
उत्तर पूर्वी दिल्ली से 2014 में भी मनोज तिवारी चुनकर संसद पहुंचे थे। इस बार तिवारी का मुकाबला दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडे के बीच है। दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होनेवाले हैं। लोकसभा चुनावों से पहले सपना के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें भी थीं, लेकिन बाद में उन्होंने मनोज तिवारी का समर्थन करने का ऐलान कर दिया।