Wednesday, April 2, 2025

कश्मीरः पीएम मोदी की मौजूदगी में शहीद औरंगजेब के पिता ज्वॉइन करेंगे बीजेपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू और कश्मीर के दौरे पर हैं. पीएम मोदी जम्मू और कश्मीर में कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, लेकिन खास बात ये है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में शहीद औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ आज बीजेपी का दामन थामेंगे.

शहीद परिवार बीजेपी समर्थक हैं

शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद औरंगजेब को आतंकियों ने बीते साल अगवा कर मार डाला था. मोहम्मद हनीफ बीजेपी से संतुष्ट हैं. उन्हें लगता है कि आतंकियों के खिलाफ कश्मीर में अगर कोई सरकार काम कर सकती है तो वो बीजेपी ही है और बीजेपी हनीफ को पार्टी में शामिल करा के ये संदेश देना चाहती है कि शहीद जवानों के परिवार बीजेपी के समर्थक हैं.

इसका लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कितना फायदा मिलेगा ये तो समय बताएगा मगर इतना जरूर है कि पीएम मोदी की रैली को लेकर हुर्रियत की सांसें अटकी हुई हैं. हुर्रियत ने आज कश्मीर में बंद बुलाया है.

राष्ट्रपति शासन लागू

जम्मू कश्मीर के हालात बाकी राज्यों से अलग है, लिहाज़ा यहां की राजनीति का रंग भी अलग ही दिखता है. राजनीतिक उठापटक के चलते राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles