त्रिशक्ति सम्मेलन में शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, चूहे खा गए एक लाख करोड़

उत्तराखंड के देहरादून में आज आयोजित त्रिशक्ति सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल होने पहुंचे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने त्रिशक्ति सम्मेलन का उद्घाटन किया और बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना.

त्रिशक्ति सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा पांच साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने डीबीटी के जरिए एक लाख करोड़ का घोटाला रोका. शाह ने राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि राजीव गांधी कहा करते थे- दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है, लेकिन जनता तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं.

उन्होंने कार्यकर्ताओ से सवाल किया, यह 85 पैसा कौन खा जाता था, तो आवाज आई ‘वाड्रा-वाड्रा’ इसके बाद कांग्रेस पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि एक लाख करोड़ का घोटाला कांग्रेस के चूहे धीरे-धीरे खा रहे थे. ये पैसा कहा गया.

Previous articleकश्मीरः पीएम मोदी की मौजूदगी में शहीद औरंगजेब के पिता ज्वॉइन करेंगे बीजेपी
Next articleचुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले यूपी की हर दिशा नाप देंगे मोदी