मारुति सुजुकी ने बाजार में उतारी नई बलेनो, बीएस-6 पेट्रोल इंजन से लैस है नई कार

मुंबई: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने बीएस 6 अनुपालन पेट्रोल इंजन से लैस बलेनो पेश की। इसकी शोरूम में कीमत 5.58 लाख रुपये से 8.9 लाख रुपये है। इसके अलावा मारुति ने स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी से लैस बलेनो के दो और संस्करण भी पेश किए है। 1.2 लीटर डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन की कीमत 7.25 लाख रुपये जबकि जीटा संस्करण की कीमत 7.86 लाख रुपये है।

रोहित शेखर की फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी हत्या का जिक्र, क्राइम ब्रांच की शक की सुई अपूर्वा पर ही अटकी

कंपनी के मुताबिक स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी से लैस बलेनो 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आरएस कलसी ने बयान में कहा, ‘‘मारुति सुजुकी अपने उत्पादों में नई, बेहतर और पर्यावरण अनुकूल तकनीक लाने का प्रयास करती है। बलेनो स्मार्ट हाइब्रिड के साथ बीएस 6 प्रौद्योगिकी इसी का प्रमाण है।

हमें भरोसा है कि बलेनो ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप एक पूरा पैकेज होगी।’ कंपनी ने कहा कि बलेनो देश की पहली प्रीमियम हैचबैक कार है , जिसमें स्मार्ट हाइब्रिड तकनीकी दी गई है। मारुति 2015 में बलेनो की शुरुआत के साथ अब तक 5.5 लाख से ज्यादा इकाइयों की बिक्री कर चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles