रोहित शेखर की फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी हत्या का जिक्र, क्राइम ब्रांच की शक की सुई अपूर्वा पर ही अटकी

रोहित शेखर

देहरादून: रोहित शेखर तिवारी हत्या मामले में पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। क्राइम ब्रांच की टीम केस की गुत्थी को हल करने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। सोमवार को पुलिस को सौंपे फॉरेसिंक रिपोर्ट में भी रोहित शेखर की हत्या किए जाने का उल्लेख है। रिपोर्ट में सामने आया है कि रोहित के नाखून और पैर के तलवे नीले पड़े हुए थे। ऐसा ऑक्सीजन लेवल डाउन होने से होता है। हालांकि अभी पुलिस को विसरा रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं इस केस में क्राइम ब्रांच की शक की सूई अपूर्वा पर ही टिकी है।

सूत्रों का कहना है कि मामले में क्राइम ब्रांच जल्द बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है। उधर, रविवार देर शाम रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला और घर में काम करने वाले दो घरेलू नौकरों को क्राइम ब्रांच की टीम जांच कराने के लिए अस्पताल लेकर गई थी। पुलिस इन तीनों के नाखूनों की जांच कराना चाहती थी। जांच से जुड़े पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपूर्वा अपने पति रोहित शेखर पर शक करती थी।

कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान शुरू, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी

अपूर्वा को लगता था रोहित शेखर की एक महिला से अवैध संबंध है। इस बात को लेकर उनके बीच आए दिन तकरार भी होती रहती थी। क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारियों ने बताया कि अभी तक हुई जांच में शक की सुई अपूर्वा पर अटकी हुई है। सूत्रों का कहना है कि मामले में पुलिस एक दूसरे से कड़ियों को जोड़ चुकी है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर सकती है।

क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपूर्वा की शादी पिछले साल मई में हुई थी। इससे पहले वह करीब एक साल तक रोहित के साथ लिवइन रिलेशनशिप में भी रही। इंदौर से दिल्ली आने पर अपूर्वा ने पाया कि रोहित की घर में बिल्कुल भी नहीं चलती। वह हर तरह के निर्णय के लिए अपनी मां उज्जवला पर निर्भर है। अपूर्वा को रोहित के किसी महिला से संबंध होने का शक भी था। हालांकि इस मुद्दे पर उज्जवला शर्मा हमेशा अपने बेटे का बचाव करती थी और बहू अपूर्वा को विास दिलाती थी कि रोहित के किसी दूसरी महिला से कोई गलत सम्बंध नहीं है।

अपूर्वा पति के हत्या में अपना हाथ होने से कर रही इंकार : पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपूर्वा ने बताया कि वह घटना वाली रात करीब एक से दो बजे के बीच रोहित के कमरे में मौजूद थी। वह उसकी तबीयत चेक करने के लिए गई थी। इस वारदात के पीछे पुलिस को अपूर्वा पर ही शक है। हालांकि वह हत्या में अपना हाथ होने की बात से साफ इंकार कर रही है।

Previous articleकड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान शुरू, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी
Next articleराहुल की सफाई से कार्यकर्ता मायूस