व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी Maruti Suzuki India कई प्रकार के परिवर्तन कर रही है. एक ओर जहां Maruti Suzuki डीजल इंजन वाली एक भी कार नहीं बनाती है वहीं दूसरी ओर वाहन विनिर्माता कंपनी अपनी ज्यातर गाड़ियों का CNG वर्जन भी मार्केट में उतार चुकी है. अब मारुति स्टार्टअप के लिए नवाचार प्रोग्राम चलाने के मकसद से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)-बॉम्बे के साथ करार किया है. निर्माता ने बृहस्पतिवार यानी 17 नवंबर को यह जानकारी साझा की.
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि स्टार्टअप के लिए अपने इनोवेशन प्रोग्राम्स की पहुंच को विस्तृत करने के मकसद से उसने IIT बॉम्बे की इनोवेशन और एंटरपेन्योरशिप सोसाइटी (साइन) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर साइन किए हैं
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि तीन वर्ष के समझौते के तहत, हस्ताक्षर ऐसे संभावित स्टार्टअप तक पहुंच बनाने और उन्हें विस्तृत करने में मदद करेगा जो मारुति सुजुकी के इनोवेशन प्रोग्राम्स का पार्ट हो सकते हैं.
इस पहल के भाग के रूप में, मारुति सुजुकी और साइन संयुक्त रूप से कुछ कठिन कारोबारी परेशानियों के लिए स्टार्टअप को चुनेंगे.