Maharashtra News: BMC इलेक्शन को लेकर अदालत ने शिंदे सरकार को भेजा नोटिस

Maharashtra News: BMC इलेक्शन को लेकर अदालत ने शिंदे सरकार को भेजा नोटिस

बॉम्बे उच्च न्यायालय ने मुंबई नगर निकाय चुनावों में कुल सीटों को 236 से कमकर के 227 करने को चुनौती देने वाले आवेदन पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे सरकार के अध्यादेश, जिसने सीटों को कमकर कर  227 कर दिया था, जिसे  ठाकरे खेमे के कॉरपोरेटर राजू पेडनेकर ने चुनौती दी थी।

मुंबई के जुहू क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले से अस्वीकृत निर्माण हटाने का कार्य वृहस्पतिवार को प्रारंभ हो गया। एक निकाय अफसर ने इसकी पुष्टि की। आपको बता दें  कि सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर में बंबई हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाले आवेदन  को रद्द कर दिया था, जिसमें मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को राणे के बंगले ‘अधिश’ में अस्वीकृति निर्माण को ध्वस्त का आदेश दिया गया था।  

बहुचर्चित पब्लिकेशन ‘मार्मिक’ के एक कार्टूनिस्ट की शिकायत पर मुंबई में दो अभियुक्तों  के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। दावा किया गया था कि राइट विंग नेता संभाजी भिड़े से मिलते-जुलते कैरिकेचर के लिए उन्हें धमकी दी जा रही है।  भायखला थाने के एक अफसर ने कहा कि कार्टूनिस्ट गौरव सर्जेराव यादव की शिकायत पर न तो कोई FIR दर्ज की गई है और ना ही किसी को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट जाने को कहा गया है।

Previous articleEntertainment News: कजिन भाई के इवेंट में करीना कपूर को होना पड़ा था शर्मिंदा, दिखने लगा था एक्ट्रेस का ….
Next articleMaruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने इनोवेशन प्रोग्राम्स के लिए आईआईटी बॉम्बे के MOU पर किया हस्ताक्षर, इन्हे होगा फायदा !