बेलनो को पीछे छोड़ बिक्री में नंबर वन बनी ये कार, 31km की देती है माइलेज

बेलनो को पीछे छोड़ बिक्री में नंबर वन बनी ये कार, 31km की देती है माइलेज

कार कंपनियों ने अपनी-अपनी जुलाई महीने की बिक्री के नंबर्स जारी कर दिए हैं। हर बार की तरह इस बार भी छोटी कारों का दबदबा कायम रहा। दरसरल यह एक ऐसा सेगमेंट है जो लगातार ग्राहकों को लुभा रहा है। कम कीमत, कम मेंटेनन्स, और बेहतर माइलेज के चलते लोग इस सेगमेंट की कारों को खूब पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं छोटी कारों को शहरी ट्रैफिक में ड्राइव करना भी काफी आसान हो जाता है। जुलाई महीने में भी बिक्री के नतीजे काफी बेहतर रहे। 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की कारें रही हैं। लेकिन इस बार भी ग्राहकों ने Baleno को छोड़कर Maruti Swift को सबसे ज्यादा ख़रीदा है।

जुलाई महीने की बिक्री में बलेनो की 16,725 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 17,960 यूनिट्स की बिक्री की है… जबकि पिछले साल स्विफ्ट की 17,896 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 17,359 यूनिट्स की बिक्री का रहा था।

इंजन की बात करे तो स्विफ्ट में लगा है 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन जो 88.5 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकती है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश इस हैचबैक की माइलेज 23.76 kmpl तक की है। यह CNG मोड पर ही है, और 31km की माइलेज ऑफर करती है। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमांडर, ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। मारुति स्विफ्ट कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Previous articleदिल्ली NCR में आज बरसेंगे बादल, जानिए अपने प्रदेश के मौसम का हाल
Next articleपाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा, 15 की मौत 50 से ज्यादा घायल