Maruti WagonR क्रैश टेस्ट में हुई बुरी तरह फेल!

Maruti WagonR क्रैश टेस्ट में हुई बुरी तरह फेल!

ग्लोबल NCAP ने WagonR का क्रैश टेस्ट किया, और टेस्ट में यह कार बुरी तरह फेल हो गई। ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक वैगनआर ने एडल्ट क्रैश रेटिंग के लिए 1 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 0 स्टार स्कोर किया है। वैगन आर को इससे पहले 2019 में टेस्ट किया गया था और इसे 2 स्टार मिले थे।

हालांकि, यह 2023 की तुलना में कम कड़े परीक्षण मापदंडों के तहत था, यही वजह है कि परीक्षण के अंकों में गिरावट आई है। गौर करने वाली बात यह है कि जिस कार पर पूरा देश इतना भरोसा करता है वो सेफ्टी जे लिहाज से बिलकुल भी सेफ नहीं है। अगर एक्सीडेंट हुआ तो कार में बैठे लोगों को गंभीर चोटें लग सकती है। जबकि इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, सीट बेल्ट जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं।

मारुति सुजुकी वैगनआर ने अधिकतम 34 अंकों में से 19.69 अंक की रेटिंग प्राप्त की। कार ने फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 6.7 अंक और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 13 अंक हासिल किए। कोई साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट नहीं किया गया क्योंकि कार में कर्टन एयरबैग नहीं हैं, केवल दो फ्रंट एयरबैग हैं।

WagonR पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है। इस कार में 1.0-लीटर K10C पेट्रोल और 1.2-लीटर K12N पेट्रोल लगा है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होंगे। माइलेज की बात करें तो इसका 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन एक लीटर में 25.19 km की माइलेज देता है जबकि CNG मोड पर यह कार 34.73 km/kg की माइलेज देगी। अब जो लोग ज्यादा माइलेज वाली कार की चाहत रखते हैं उनको नई Wagon-R पसंद आ सकती है।

Previous articleजब रेखा के लिए अमिताभ ने एक शख्स को जमकर पीटा, जानें पूरा किस्सा
Next articleबॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी अजय देवगन की ‘भोला’, कलेक्शन में आई भारी गिरावट