विश्वकप मुक्केबाजी में मैरी कॉम ने रचा इतिहास, 6वीं बार जीता गोल्ड मेडल

mc mary kom

भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जीत हासिल की है.  तीन बच्चों की मां मैरी ने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल (48 किग्रा) में यूक्रेन की हाना ओखोता को हराकर खिताब अपने नाम किया।

इस तरह 35 वर्षीय मैरी छह पीले तमगे जीतने वाली दुनिया की पहली मुक्केबाज बन गईं। ऐसा करने के साथ ही वो विश्वकप मुक्केबाजी के फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली पहली महिला बॉक्सर बन गई है.


जन्मदिन के मौके पर मुलायम ने ठोंकी ताल, मेरे बिना दिल्ली में नहीं बना पाएगा कोई सरकार

मैरीकॉम पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन रही है और अभी तक विश्व मुक्केबाजी में छह पदक जीते है. आयरलैंड की केटी टेलर के नाम भी यही रिकार्ड है. केटी अब प्रोफेशनल बॉक्सर बन गई हैं जिसके कारण मैरीकॉम अब विश्व चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज हो गईं.

विश्वकप में मैरीकॉम के अब 6 गोल्ड मेडल हो गए हैं… इससे पहले वो

2018  गोल्ड

2010 (बारबाडोस): गोल्ड

2008 (चीन): गोल्ड

2006 (दिल्ली): गोल्ड

2005 (रूस): गोल्ड

2002 (तुर्की): गोल्ड

2001 (पेंसिल्वेनिया) : सिल्वर

Previous articleकर्नाटक: नहर में बस गिरने से 30 लोगों की मौत, सीएम कुमारस्वामी पहुंचे-5 लाख मुआवजे की घोषणा
Next articleआपको “अली” मुबारक , मेरे लिए “बजरंगबली” पर्याप्त – योगी