मायावती ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस के अहंकारी सवाल की तरह भाजपा को मिलेगा जवाब

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने भाजपा द्वारा विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल पूछने पर पलटवार किया है। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर इसे देश की 130 करोड़ की जनता का अपमान बताया। मायावती ने कहा कि बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोग यह कहकर कि मोदी के मुकाबले विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार कौन है, देश की 130 करोड़ जनता का बार-बार अपमान क्यों करते रहते हैं। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ऐसा ही अहंकारी सवाल पहले उठाया गया था कि नेहरू के बाद कौन? लेकिन देश ने इस का तगड़ा व माकूल जवाब तब भी दिया था व आगे भी जरूर देगा।

‘बीजेपी वो सीता, जो पर्दे के पीछे सिगरेट पीती है’

इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने एक अन्य ट्वीट में चुनाव आयोग के काम करने के तरीकों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव आचार संहिता उल्लंघनों के अनेक गंभीर आरोपों के बावजूद थैंक्स टू चुनाव आयोग अब तक पूरी तरह से आज़ाद व बेपरवाह घूम रहे हैं। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इसीलिए अब इन्होंने महिला सम्मान व मर्यादाओं की सीमा भी लांघनी शुरू कर दी है। वाकई भाजपा व आरएसएस ने लाजवाब नेता पांच वर्ष तक देश पर थोपा।

मायावती का यह बयान मोदी के वाराणसी में रोड शो से कुछ घंटों पहले आया है। पिछले लोकसभा चुनावों में बसपा को एक भी सीट नहीं मिली थी। इस बार वह समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर गठबंधन के तहत बसपा 38, सपा 37 और रालोद तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने राज्य की दो सीटें- रायबरेली और अमेठी कांग्रेस के लिए छोड़ दी हैं। पहले तीन चरणों में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 26 सीटों पर चुनाव हो चुका है, वहीं 54 लोकसभा सीटों पर अगले चार चरणों में चुनाव होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles