कांग्रेस राज में रोजी-रोटी के लिए सबसे ज्यादा हुआ पलायन, अब नहीं चलेगी नाटकबाजी: मायावती

मायावती

कन्नौज: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में रोजी-रोटी के लिए सबसे ज्यादा पलायन कांग्रेस के राज में हुआ। वह कन्नौज में सपा बसपा की संयुक्त रैली को संबोधित कर रही थी। कन्नौज से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं।

मायावती ने कहा कि चुनाव में नमो-नमो की छुट्टी और जय भीम वाले आने वाले हैं। आजादी के बाद केन्द्र व अधिकांश राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही है। कांग्रेस के लम्बे अरसे के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में भी गरीबी व बेरोजगारी दूर नहीं हुई है। कांग्रेस राज में सबसे ज्यादा रोजी रोटी के लिए पलायन यूपी से हुआ है।

‘चौकीदार’ की नीयत साफ नहीं, हर कदम पर बोला झूठ: राहुल

मायावती ने कहा कि बाबा साहब को भारत रत्न सम्मान कांग्रेस ने नहीं दिया। कांग्रेस ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं की। पिछड़ी जातियों को कांग्रेस से हिसाब किताब लेना चाहिए। इस बार नाटकबाजी व जुमलेबाजी व चौकीदार की नाटकबाजी नहीं बचा पायेगी। मंच पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रहे।

Previous article‘चौकीदार’ की नीयत साफ नहीं, हर कदम पर बोला झूठ: राहुल
Next articleकाशी में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब, जगह-जगह पुष्पवर्षा