वाराणसी में मंगलवार रात बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र गौरव सिंह की बिरला हॉस्टल के सामने गोली मरकर हत्या कर दी गयी. वारदात से पहले गौरव के साथ मारपीट की गयी. इस मामले में पुलिस में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के विरोध में छात्र सड़कों पर उतर आये. गौरव को बीएचयू ट्रामा सेण्टर भर्ती कराया गया, जहाँ देर रात उसकी मौत हो गयी. कई छात्रों ने वहां के ट्रामा सेण्टर में तोड़फोड़ की.
#UPDATE Varanasi: Police has detained four BHU students in connection with the incident, police crime branch to question them. https://t.co/uwR01tSr9m
— ANI UP (@ANINewsUP) April 3, 2019
इस मामले में वाराणसी कैंट के सर्किल ऑफिसर अनुइल कुमार सिंह ने बताया कि यह आपसी विवाद का मामला नज़र आ रहा है. पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद हुए छात्रों के बवाल को थामने के लिए पुलिस पार्टी को बुलाया गया, जिसके बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है.
बताया जा रहा है कि गौरव सिंह एमसीए का छात्र था. वारदात के समय गौरव के साथ उसका साथी आशुतोष सिंह एवं अन्य छात्र खड़े थे. बाइक से आये दो बदमाशों ने गौरव पर तीन गोलियां चलाई और भाग निकले. पुलिस इस मामले में पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर रही है.