Saturday, November 23, 2024

Meerut Cold Store Accident: पूर्व MLA चंद्रवीर समेत 4 पर केस दर्ज, 7 लोगों की हुई थी मौत

Meerut Cold Store Accident: मेरठ जिले के दौराला स्थित जनशक्ति कोल्ड स्टोर में कंप्रेशर फटने से अमोनिया गैस के रिसाव के कारण हुई घटना में कोल्ड स्टोर की पांच मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई थी। दुर्घटना में 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। दुर्घटना  के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर कोल्ड स्टोर के स्वामी पूर्व एमएलए चंद्रवीर सिंह, प्रबंधक सुरेश राणा और टेक्नीशियन सहित एक अन्य पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

CO अभिषेक पटेल ने बताया कि जनशक्ति कोल्ड स्टोर में अभी तक दुर्घटना की वजह कंप्रेशर फटने से अमोनिया गैस रिसाव को माना जा रहा है। अमोनिया गैस रिसाव से ही कोल्ड स्टोर की इमारत भरभरा कर ध्वस्त हो गई थी, जिसमें 7 मजदूरों की जान चली गई। आठ मजदूर अभी जख्मी हैं, घायलों में भी तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद जांच कमेटी की टीम पड़ताल करने के लिए जन शक्ति कोल्ड स्टोर में पहुंची।

पुलिस अधीक्षक अपराधअनित कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं को समझते हुए गहन जांच की जा रही है। फिलहाल कोल्ड स्टोर सील कर दिया गया है, ताकि आधी अधूरी इमारत ना किसी के ऊपर गिर जाए। साथ ही मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे। उनकी ओर से दी गई तहरीर में पूर्व विधायक चंद्रवीर सहित चार पर लापरवाही, हादसा और विस्फोटक पदार्थ रिसाव करने का मामला दर्ज किया गया है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles